#Haryana #LumpyVirus #SkinDisease<br />Haryana में Lumpy Virus के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में इस बीमारी से ग्रस्त पशुओं का आंकड़ा 29 हजार को पार कर गया, जबकि 176 गायों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, संक्रमित भैंसों की संख्या भी बढ़कर 64 हो गई है, अभी तक किसी भी भैंस की मौत नहीं हुई है।<br />